शिमला 21 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने शिमला शोधी एवं शिमला शहरी के संजौली में आयोजित तिरंगा यात्रा ग्रामीण के शोधी एवं शिमला शहरी के संजौली में आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर भारत माता की जय के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
श्रीकांत शर्मा ने तिरंगा यात्रा के दौरान कहा कि 22 अप्रैल की तारीख को देश कभी नहीं भूल सकता।

यह दिन एक दुर्भाग्यपूर्ण दिन था, जब पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या की गई। यह कायराना हमला उन आतंकवादियों द्वारा किया गया जो पाकिस्तान से भेजे गए थे, जिन्हें पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। इस आतंकी हमले में 25 भारतीय नागरिकों के साथ एक नेपाली नागरिक भी शहीद हुए।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, सह मीडिया प्रभारी प्यार सिंह कंवर, प्रत्याशी रवि मेहता, संजय सूद, सुरेश भारद्वाज, जिला अध्यक्ष केशव चौहान और समस्त मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।