सोलन (नालागढ़ ) 21 मई
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिला में आज शाम चली तेज हवाओं के साथ आसमान में चमकती बिजली और गिड़ग्राहट ने लोगों को अपने-अपने घरों में दुबकने के लिए विवश कर दिया ।
मिली जानकारी के मुताबिक सोलन बाजार में भी आसमान में चमकती बिजली व तेज हवाओं ने जन जीवन को प्रभावित किया ।

औद्योगिक नगरी बीबीएन में इन तेज हवा अपने साथ धूल मिट्टी को उड़ाकर आने जाने वालों का रास्ता रोका। औद्योगिक नगरी में कारखाने में काम करने वाले लोगों को अपने घरों में आने जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

हवा व तूफान से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है लेकिन जन जीवन प्रभावित हुआ है।
औद्योगिक क्षेत्र में इस तूफान के कारण बिजली के सप्लाई को भी बंद करना पड़ा है।