/नालागढ के कश्मीरपुर में रोड एक्सीडैण्ट में कोटला झजर के रविन्द्र सिंह की मौत ।

नालागढ के कश्मीरपुर में रोड एक्सीडैण्ट में कोटला झजर के रविन्द्र सिंह की मौत ।

पुलिस थाना नालागढ़ में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाई शुरु


शिमला 14 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन मे रोड एक्सीडैण्टस के कारण मरने वालो की संख्या में दिन प्रतिदिन बढौतरी होती जा रही है । वाहन चालको पर मानसिंक दबाव व अन्य कारणो के चलते वाहन चलाने में बरती जा रही लापरवाही के कारण कई घरो के चिराग बुझ रहे है । गत दिवस जोघो पुलिस चौकी के तहत पडने वाले कश्मीरपुर में भी एक रोड एक्सीडैण्ट के कारण कोटला झजर के गोपाल चन्द के बेटे रविन्द्र सिंह की मौत हो गई ।


इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना नालागढ़ के पुलिस चौकी जोघों के अन्तर्गत मलवालां, कश्मीरपुर के पास कार न० PB16G-8378 चालक ने मोटरसाईकल न० HP12N-6286 को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी । जिसमें मोटरसाईकिल चालक रविंद्र सिंह पुत्र गोपाल चंद निवासी कोटला झजर और कार चालक अजय कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी हरदोनमोह, गरदला को काफ़ी चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल नालागढ़ पहूँचाया गया, जहाँ उपरोक्त मोटरसाईकिल चालक को डॉक्टर साहब ने मृत घोषित कर दिया ।

यह हादसा कार चालक द्वारा कार को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है।