/सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुनिहार का कुख्यात तस्कर धनीराम उर्फ़ गलू गिरफ्तार

सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुनिहार का कुख्यात तस्कर धनीराम उर्फ़ गलू गिरफ्तार

सोलन (कुनिहार )19 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

सोलन जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुनिहार क्षेत्र के कुख्यात तस्कर धनीराम उर्फ़ गलू (72 वर्ष), निवासी गांव जाडली, तहसील व जिला सोलन को गिरफ्तार किया है। पुलिस की 16 सदस्यीय टीम ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसके घर और होमस्टे पर छापेमारी की।

तलाशी के दौरान 1.624 किलोग्राम अफीम और 1.622 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने मौके से दो तराजू और अन्य सामान भी जब्त किया। धनीराम ने नशे का सामान छुपाने के लिए लकड़ी की पैनलिंग, रसोई के कपबोर्ड और सोफे के अंदर गुप्त स्थान बनाए थे, जिन पर भगवान की तस्वीर लगाई गई थी ताकि किसी को शक न हो।

पुलिस जांच में सामने आया है कि धनीराम वर्षों से कुनिहार, सुबाथू और अर्की क्षेत्र में नशे की तस्करी कर रहा था और पहले भी इसके खिलाफ चार मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें दो मादक पदार्थ अधिनियम से जुड़े हैं।

आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि धनीराम ने नशा तस्करी से बड़ी संपत्ति भी अर्जित की है, जिसकी जांच जारी है।

पिछले दो वर्षों में सोलन पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ 209 मामले दर्ज कर 438 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 146 अंतर-राज्यीय सप्लायर भी पकड़े गए हैं, जिनमें 9 नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं। साथ ही अब तक करीब 9 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है।