शिमला, 21 जनवरी;
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार कल 22 जनवरी को जिला मंडी में आयोजित जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके पश्चात वह नव नियुक्त जिला मंडी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पद ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे।
विनय कुमार 22 जनवरी को सुबह 8 बजे शिमला से मंडी के लिए रवाना होंगे। इस दिन उनका रात्रि विश्राम चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में रहेगा।

23 जनवरी को विनय कुमार चंडीगढ़ से संगड़ाह के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे श्रीरेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान में भाग लेंगे। इसके उपरांत वह लुधियाना पंचायत द्वारा आयोजित बालेश्वर क्रिकेट कप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इस दिन उनका रात्रि विश्राम थाना खेगवा में रहेगा।
विनय कुमार 24 जनवरी को शिमला वापस लौटेंगे।









