नालागढ 2 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के दभोटा में गत दिवस ट्रक युनियन दभोटा के चुनाव सर्व सम्मति के साथ सम्मपन्न हो गए । मिली जानकारी के मुताबिक दभोटा युनियन में करीब 165 गाडियां चल रही है और इस युनियन में 150 सदस्यता प्राप्त सदस्य है । हर साल की तरह इस साल भी सर्व सम्मति के साथ युनियन का चुनाव सम्मपन हो गया

इस बार प्रधानी की बागडोर राजेन्द्र पाल मिन्टू को सौपी गई जबकि उप प्रधान हरि सिंह को बनाया गया । सचिव विक्रम सिंह और कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह को बनाया गया है । ट्रक युनियन में पिछले दिनो चली आपसी खींचतान इस चुनाव के बाद शांत हो गई । नए पुराने सदस्यो नेे आपसी तालमेल से सर्व सम्मति के साथ इस कार्यकारिणी को चुना । नवनियुक्त प्रधान राजेन्द्र पाल मिन्टू ने हिम नयन न्यूज को बताया कि वह सभी को साथ ले कर चलेगे और ट्रक युनियन दभोटा को नई उंचाईयो तक ले जाने का प्रयास करेंगे ।










