नालागढ 9 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

हिमाचल विधान सभा चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन आज पंजैहरा में आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर की विशाल जन सभा को देख कर विरोधियो के छक्के छूट गए है । मिली जानकारी के मुताबिक आज पंजैहरो में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा की भी रैली थी जिस में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड्के के साथ कई अन्य बडे नेता आए थे लेकिन इन स्टार प्रचारको के बावजूद भी इतनी भीड जुटाने में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कामयाब नही हो पाए जबकि एक आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर की रैली ने पूरे नालागढ चुनाव क्षेत्र के लोगो को अचम्भीत कर दिया ।

आज आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुरके पंडाल पर वक्ताओ ने मै भी के एल के नारे लगाए और कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ है कुछ स्वार्थी लोगो ने हमारी पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है जिस का नतीजा 12 तारीख को के एल ठाकुर के चुनाव चिन्ह रिमोट कन्ट्रोल पर मोहर लगा कर दिया जाना चाहिए । इस अवसर पर के एल ठाकुर ने कहा कि मैने अपकी सेवा में कोई कसर छोडी हो तो बताए । मै हारा हुआ कण्डीडेट होते हुए भी पांच साल तक जनता के सुख दुख में खडा रहा विकास कार्य करवाने का पूरा प्रयास किया लेकिन टिकट किसी नव आगंतुक को दे दिया गया जो कि मेरे साथ नही पार्टी के कमर्ठ कार्यकर्ताओ के साथ भी धेाखा किया गया ।

के एल ठाकुर ने कहा कि आप सभी मेंरे हाई कमान है आप सभी मेरे स्टार प्रचारक है आप सभी मेंरे पार्टी के बडे नेता है जैसे आप सभी बोलेगे के एल ऐसे चलेगा । उन्होने भावुक हो कर कहा कि मेरा कसूर कया है जो मेरा टिकट काट दिया गया ।

उन्होने जनता से अपील की कि वह लोगो के प्रलोभन में न आए और अपने अपने गांवो घरो में सभी को साथ ले कर टीवी के रिर्मोट निशान का बटन दबाने के लिए लोगो को समझाए । उन्होने कहा कि किसी से डरने की आवश्यकता नही है किसी के दबाव में आने की जरूरत नही है आप सभी मेंरे नेता है आपने मुझे आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावलडने को कहा तो मै आजाद उम्मीदवार के रूप में खडा हुआ । मुझे दुसरी राजनैतिक पार्टियो ने भी टिकट देने के बाते की थी लेकिन मै आप लोगो की राय पर चला हूं और आप लोगो की ही हार जीत होगी आप सभी अपनी जीत के लिए इन दो दिनो में पूरजोर कोशिश करे विजय हमारी ही होगी । के एल ठाकुर के स्टेज पर वकतााओ ने के एल ठाकुर के नाम के कसीदे पढे और उनकी कर्मठता के लिए उन्हे भरपूर सराह । महिलाओ ने इस मौके पर के एल जिन्दावाद के नारे लगाए ।

करीब दस बारह हजार की संख्या में लोगो का हजूम इक्टठा होने को ले कर लोगो में तरह तरह की चर्चा है लेकिन किसी ने कहा है कि तस्वीरे झूठ नही बोलती । इस रैली में भी को एक क्लीक में किसी भी कैमरे में नही संजोया जा सका है ।

महिलाओ को अलग तथा पुरूषो को अलग से संजोया जा सका है । के एल ठाकुर के विनम्रता को देख कर यह आए लोग उन्हे सराहए बगैर नही रह सके । फैसला मतदान पर निर्भर करेगा किस के पक्ष में कितना होगा लेकिन आज की रैली ने पूरे विपक्ष को भी हिला कर रख दिया है ।










