/ओवर राईडिंग व तेज रफतार वाहन चालको के कारण मानपुरा में सड़क हादसा , मामला दर्ज

ओवर राईडिंग व तेज रफतार वाहन चालको के कारण मानपुरा में सड़क हादसा , मामला दर्ज


शिमला 12 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में तेज रफतार वाहन चालको पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस समय समय पर अभियान चलाती रहती है लेकिन नालागढ से बद्दी मुख्य मार्ग पर वाहन चालको द्वारा अपनी रफतार को कम करने का नाम नही लिया जा रहा है जिस के चलते यहां आए दिन सडक हादसे होते रहते है

मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस भी मानपुरा में एक मोटरसाईकल न0 CH-01AP-1589 पर स्वार होकर बद्दी की तरफ जा रहे चार युवकों (1) सुनिल सिहं, (2) हरविन्द्र सिहं, (3) बलवान सिहं व (4) अभिषेक की टक्कर उनके सामने से आ रही एक गाड़ी न0 HR-70AP-5141 से हो गई, जिससे मोटरसाईकल पर स्वार चारों व्यक्ति घायल हो गए।

यह हादसा उपरोक्त मोटरसाईकल के चालक हरविन्द्र सिहं उर्फ लक्की तथा उपरोक्त गाड़ी चालक नरेन्द्र कुमार द्वारा तेज रफ्तारी व लापरवाही से अपने-2 वाहनों को चलाने के कारण हुआ। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना मानपुरा में धारा 279, 337 भा0द0स0 के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।