बीबीएन 12 जून,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /शांति गौतम
राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी हिमाचल इकाई ने वरिष्ठ पत्रकार द्वारका प्रसाद उनियाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनका गत रात्रि निधन हो गया था । उल्लेखनीय है कि उनके सुपुत्र अरुण उनियाल वर्तमान में एक समाचार पत्र के राज्य ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्यरत है । एन एम सी हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शांति गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शर्मा, अरविंद गोयल,सतीश बंसल,पंकज कतना,आशीष पटियाल, पत्रकार अजय सूर्या,यादविंदर, परवीन गोल्डी,निखिल मिन्हास,प्रमोद सैनी, राजीव शर्मा, चमरू राम,ज्योति, नीलम,कुंदन रत्न, अनजान आदि ने कहा कि द्वारका प्रसाद उनियाल का पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान रहा है । महासंघ के सदस्यों ने कहा कि उनियाल ने पत्रकारिता के सिद्धांतो को सर्वोपरि रखा, जिसके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।