/बाडी मेले के आयोजन की तैयारियां जोरो पर । मेले में इस बार भारी भीड उमडने की सम्भावना ।

बाडी मेले के आयोजन की तैयारियां जोरो पर । मेले में इस बार भारी भीड उमडने की सम्भावना ।

सोलन (अर्की )13 जून,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान

सोलन जिले के अर्की जनपद के बाडी घार का मेला 15 जून को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा ।यह जानकारी देते हुए बाडादेव मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष जीत वर्मा ने बताया कि बाडीघार का मेला इस साल धूम धाम के साथ मनाया जाएगा । उन्होने बताया कि इस बार बाडी मेले के आयोजन के लिए मन्दिर कमेटी ने पहले ही कमेटियो का गठन कर लिया है तथा सभी कमेटियां अपना अपना कार्य बखूबी देखेंगी । उन्होने बताया कि सरयांज पंचायत में पडने वाले इस देव स्थल में मेले के आयोजन का कार्य ग्राम पंचायत सरयांज की अहम भूमिका रहती है और यहां के सभी निवासी इस मेले को अपने कुल देव का मेला होने के नाते इस की जिम्मेदारियां बखूबी निभाते है ।

बाडी मेले के आयोजन के अवसर पर हर साल मुख्य अतिथि के रूप में कोई न कोई राजनेता रहता रहा है लेकिन इस बार मेले के दो दिन रहने के बावजूद यह स्पष्ट नही हो पाया है कि कोई राजनेता यहां शिरकत करेगा अथवा नही । उधर सी पी एस संजय अवस्थी जो कि स्थानीय विधायक भी है आज दाडलाघाट के स्यार में पधार रहे है उम्मीद की जा रही है कि आज उनसे इस मेले के लिए समय लिया जाए लेकिन अभी तक सरकारी तौर से कोई भी सूचना जारी नही हुई है जिस में इस मेले के लिए विधायक का यात्रा प्रोग्राम दर्शाया गया हो । इस बारे में ग्राम पंचायत के प्रधान रमेश ठाकुर से जब बात की गई तो उन्होने बताया इस स्थानीय विधायक सीपीएस संजय अवस्थी से पंचायत प्रतिनिधियो व अन्य लोगो द्वारा सम्पर्क किया है सम्भवतः वह इस मेले के अवसर पर पधारें ।

उधर बाडा देव मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष जीत वर्मा ने बताया कि इस साल बाडी मेले में भारी भीड उमडने की सम्भावना है । उन्होने बताया कि अर्की जनपद में इस मेले के अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित किया गया है । उन्होने बतया कि इस मेले में श्रघ्दालुओ की मन्नते पूरी होने के बाद यहां अपनी मन्नत के चढावा चढाने वालेा की भी काफी भीड एकत्रित होती है ।

ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया कि कोविड काल के निकलने के बाद लोग इस देव स्थल जो कि अपने आप में एक पर्यटक स्थल भी है इस रमणिय स्थल पर आने के लिए उत्सुक रहते है । जिस से उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल बाडी मेंले में भारी भीड एकत्रित होगी ।