/अंतर्राष्ट्रीय मोटापा-रोधी दिवस के अवसर पर विशेष आहार क्लिनिक का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय मोटापा-रोधी दिवस के अवसर पर विशेष आहार क्लिनिक का आयोजन

चंडीगढ़ 25 नवम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

अंतर्राष्ट्रीय मोटापा-रोधी दिवस के अवसर पर मंगलवार, 26 नवंबर, 2024 को सुबह 10:30 बजे से इंटरनल मेडिसिन ओपीडी (तीसरी मंजिल), नई ओपीडी, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में आहार विज्ञान विभाग, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ द्वारा एनएसआई, आईएपीईएन और आईडीए चंडीगढ़ चैप्टर, भारत के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है ।

यह जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य व्यक्तिगत आहार परामर्श, आहार संबंधी मिथकों को दूर करने और कम कैलोरी वाले भोजन की तैयारी और व्यायाम के लिए मार्गदर्शन प्रदान करके मोटापे के प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

कार्यक्रम: अंतर्राष्ट्रीय *मोटापा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष आहार क्लिनिक
दिनांक: मंगलवार, 26 नवंबर, 2024
समय: सुबह 10:30 बजे से
स्थान: इंटरनल मेडिसिन ओपीडी (तीसरी मंजिल), नई ओपीडी, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़