हिमालय रेंज की प्लेट हिलने से बिहार आसाम तक महसूस किए गए झटके।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं।
न्यू दिल्ली 17 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
दिल्ली व एनसीआर मेंआज सवेरे भूकंप के तेज झटकों को मासूस किया गया जिस से घबरा कर कई लोग घरों से बाहर निकल पड़े।
दिल्ली-एनसीआर में आज सवेरे 5 बजकर 36 मिनट पर तेज झटके महसूस किये गये। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत भूकंप के रिकॉर्ड करने वाली संस्था- नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई।
मिली जान करी के मुताबिक इसके करीब ढाई घंटे बाद बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया गया है कि बिहार में आए भूकंप का केंद्र सीवान रहा।
यहां पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। इधर, सोमवार सुबह सुबह कंपन महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि कहीं से किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं है। हालात सामान्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।