/उत्तर प्रदेश से आ कर हिमाचल में मोबाईल छिनने वाला आरोपी पप्पू गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश से आ कर हिमाचल में मोबाईल छिनने वाला आरोपी पप्पू गिरफ्तार।

नालागढ़ 23 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/ वर्मा

उत्तर प्रदेश से आ कर हिमाचल के औद्योगिक नगरी बीबीएन में मोबाइल छीनने वाला पप्पू पुत्र जामिल अहमद निवासी बदायूं, उत्तर प्रदेश को पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने का समाचार मिला है।

योगी द्वारा अपराधियों के साथ की गई सख्ती के बाद अपराधियों ने हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश को अपनी शरण स्थली बना लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस
नन्द लाल पुत्र श्री दुखी निवासी गांव बेरिया त0 व जिला बलिया उ0प्र0 ने पुलिस थाना नालागढ मे शिकायत दर्ज करवाई कि भाटियां के पास किसी अन्जान व्यक्ति ने इसका फोन छिन लिया व फरार हो गया ।

बद्दी पुलिस के AI सैल द्वार तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी पप्पु पुत्र श्री जामील अहमद निवासी गांव ताहरपुर कलां त0 दातागंज जिला बंदायु उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया ।

जिसके पास से 7 मोबाईल फोन ब्रामद किये गये है। उपरोक्त पप्पु के खिलाफ पहले भी पुलिस जिला बद्दी मे मोबाईल छिनने के तीन मुकदमे दर्ज है ।

गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत, नालागढ़ में पेश किया जाएगा । इस मामले की गहन जांच जारी है और दोषी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।