नालागढ 2 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग में कार्यरत नायब तहसीलदार, पटवारी तथा कानून गो की सामूहिक हड़ताल को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की हिमाचल प्रदेश ईकाई ने अपना समर्थन दिया है।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड भाग सिंह चौधरी, सह सचिव कामरेड प्रशांत मोहन तथा नरेश घई ने यहां जारी एक संयुक्त बयान में हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है राजस्व विभाग में कार्यरत नायब तहसीलदार पटवारी तथा कानून गो को राज्य कैडर में लिए जाने के निर्णय को तुरंत प्रभाव से निरस्त करके पूर्व वत व्यवस्था लागू करें।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का मानना है कि राजस्व विभाग के फील्ड कर्मचारियों को राज्य कैडर में लेने से जहां एक ओर कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा वहीं आम जनता के लिए भी असामान्य स्थितियां पैदा करेगा।
भाकपा नेताओं ने सरकार के इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का समर्थन करते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार की निन्दा की है।