शिमला 24 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर आज सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल.बाल बच गया।जिसमें हिमाचल के उप मुख्य मन्त्री मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डाफ अतुल वर्मा सहित 44 यात्रियो की सुरक्षित लेण्डिग करवाई गई ।
दिल्ली से शिमला पहुँची एलायंस एयर की फ्लाइट (संख्या 91821) की लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को आधे रनवे पर रोकना पड़ा। इस दौरान विमान का टायर फट गया, लेकिन गनीमत रही कि यह रनवे से बाहर नहीं गया, और एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई। इस विमान में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा सहित 44 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं।
शिमला एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, पायलट ने लैंडिंग के दौरान ब्रेक में तकनीकी खराबी की सूचना दी थी। विमान निर्धारित जगह से आगे बढ़ गया और रनवे के अंत तक पहुँचने के बाद जोरदार झटके के साथ रुका। हादसे के बाद यात्रियों को 20-25 मिनट तक विमान में ही रखा गया।
सुरक्षा कारणों से इस घटना के बाद धर्मशाला जाने वाली अगली उड़ान को रद्द कर दिया गया। विमान को निरीक्षण के लिए उतार दिया गया है, और यह पता लगाया जा रहा है कि आधे रनवे पर लैंडिंग क्यों हुई और तकनीकी खामी का कारण क्या था।
विधानसभा पहुँचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घटना पर कहा, “विमान में क्या खराबी थी, यह डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) की जाँच से ही पता चलेगा। लैंडिंग के दौरान विमान निर्धारित जगह से आगे चला गया और रनवे खत्म होने के बाद रुका। उस वक्त जोर का झटका लगा।” वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विमान का टायर बीच में ही फट गया, जिसके चलते इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की जाएगी।