/पत्रकार धर्मपाल ठाकुर की माता जी का निधन ।

पत्रकार धर्मपाल ठाकुर की माता जी का निधन ।

नम्होल क्षेत्र के पैतृक गांव डाबर के शमशानघाट में किया जाएगा अंतिम संस्कार।

सोलन 16 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

सोलन के पत्रकार धर्मपाल ठाकुर की माता जी का आज सुबह निधन हो गया। वे 74 वर्ष की थी। उनका अंतिम संस्कार अब से कुछ देर बाद 11 बजे उनके बिलासपुर के नम्होल क्षेत्र के पैतृक गांव डाबर के शमशानघाट में किया जाएगा।

धर्मपाल ठाकुर के अनुसार उनकी माता जी रामदेई पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उन्हें अंबाला के एक निजी चिकित्सालय में उपचाराधीन रखा गया था। पिछले सप्ताह ही स्वास्थ्य लाभ के बाद वे घर लौट आई थीं।

दो दिन से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

74 वर्षीय रामदेई दो बेटे और दो बेटियों के भरे पूरे परिवार छोड़ गई हैं। उनके पति का कई वर्ष पहले ही निधन हो चुका था। उनके निधन की खबर से पत्रकार समाज में शोक की लहर है।


हिम नयन न्यूज परिवार भी दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस सदमे को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमात्मा से प्रार्थना करता है।