नालागढ 10 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
उपायुक्त राज्य कर एवमं आबकारी बीबीएन प्रितपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को गत दिवस हिमाचल में बाहरी राज्यो की शराब पकडने में एक बार फिर कामयाबी हासिल हुई है मिली जानकारी के मुताबिक बद्दी में बाहरी राज्यो में विक्री वाली शराब हिमाचल मंे ला कर बेचे जाने के समाचार लम्बे अर्से से मिल रहे है । जिस पर आबकारी बवभाग द्वारा इस अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरूघ्द ी कार्यवाही करने के लिए आवकारी विभाग ने विशेष अभियान चलाया है । सूत्रो की माने तो पडौसी राज्यो से हिमाचल में अवैध शराब का करोबार किए जाने से यहां के लाईसैसियो को भी भारी नुकसान उठाना पड रहा है । हिमाचल पुलिस भी यहां अवैध शराब का करोबार करने वालो के विरूघ्द कार्यवाही करता रहता है । गत दिनो भी आबकारी विभाग ने एक बडी खेप बाहरी राज्यो में बिकने के लिए बनी शराब की हिमाचल में पकडने में कामयाबी हासिल की थी । अब यह दूसरी बडी कामयाबी विभाग के हाथ लगी है । आबकारी विभाग के अधिकारियो ने बताया कि बद्दी में एक दुकान पर अवैध शराब की सूचना मिलने पर उप आयुक्त आबकारी विभाग बीबीएन ने एक टीम का गठन किया तथा सूचना वाले स्थान पर रेड की गई जिसमें चण्डीगढ में बिक्री के लिए बनी शराब जिसमें बीयर अग्रेजी शराब तथा देसी शराब पकडी गई । इस टीम में डिप्टी कमिश्नर स्टेट एक्साइज बीबीएन प्रितपाल सिंह असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट एक्साइज प्रेम कायथ असिस्टेंट कमिश्नर नवल चंद्र असिस्टेंट एकमिश्नर श्रीमतीआरसी शर्मा तथा असिस्टेंट ऑफिसर नमन गौतम एअजय नायरए सुरज पंवरए पूनम परमार तथा संदीप और जितेंद्र भी मौजूद रहे। इस की पुष्टि उपायुक्त आबकारी बीबीएन प्रितपाल सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा । उन्होने बताया कि आरोपी के विरूध्द आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।