/नालागढ के एक उघोग में चोरी कर रहे दो युवको व रामशहर से बिजली के मीटर कझडक्टर चोरने वाले अन्य दो युवको को पुलिस ने धर दबोचा ।

नालागढ के एक उघोग में चोरी कर रहे दो युवको व रामशहर से बिजली के मीटर कझडक्टर चोरने वाले अन्य दो युवको को पुलिस ने धर दबोचा ।

नालागढ 10 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में चोरो ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है लेकिन पुलिस विभाग भी चोरो को पकडने में कसर नही छोड रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक आज जहां नालागढ के पीरस्थान में एक कम्पनी में चोरी करते दो लोगो को पुलिस ने रंगे हाथो पकडा वही रामशहर से बिजली के मीटर कण्डक्टर चोरी करने वाले दो युवको को पुलिस ने पकडने में कामयाबी हासिल की है । मिली जानकारी के मुताबिक सहायक अभियन्ता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड रामशहर भुपिन्द्र सिंह ने आज पुलिस थाना रामशहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव निहरी डा0 रामशहर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 3 फेस LT लाईन के 800 मीटर कण्डक्टर चुरा लिए गए हैं। जिस पर पुलिस द्वारा भा0द0स0 की धारा 379 के अधीन अभियोग पंजीकृत करके त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीक सैल की मदद से 24 घण्टे के भीतर आरोपी सेठी लाल पुत्र श्री जाट राम निवासी झंडूता, बिलासपुर हि0प्र0 व राज कुमार पुत्र श्री गुरबक्श सिंह निवासी श्री नयना देवी, बिलासपुर हि0प्र0 को गिरफ्तार किया गया है । आगामी कार्यवाही जारी है।