सोलन 19 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
सोलन जिले के कुमारहट्टी के सरदार स्वर्णसिंह चौहान तथा रेखा चौहान ने अपनी 45वी सालगिरह को हर्षोउल्लास के साथ मनाया । मिली जानकारी के मुताबिक इस बुजुर्ग जोडे की शादी की सालगिरह के अवसर पर लोगो ने बधाई संदेश भेजे है ।
याद रहे कि अपनी 45वी विवाह की सालगिरह के अवसर पर इस जोडे ने एक दुसरे को मिठाई खिलाई तथा बधाई दी । इस अवसर पर उनके परिजनो ने भी खुशिया मनाई । हिम नयन न्यूज परिवार की ओर से भी इस जोडे को बधाई ।