/सोलन में सहज योगा बाल शक्ति सेमीनार हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न ।

सोलन में सहज योगा बाल शक्ति सेमीनार हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न ।


सोलन 19 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ कमल चौहान

हिमाचल प्रदेश के सोलन के सपरून में सहजयोगा बाल शक्ति एवम् अभिभावक सेमिनार बहुत ही हर्षोल्हास के साथ सम्पन्न हुआ । गत दिवस सोलन में सहजयोगा बाल शक्ति सेमिनार का आयोजन उत्तर प्रदेश से आई टीम के सौजन्य से हिमाचल में पहला बाल शक्ति सेमिनार आयोजित किया गया । जानकारी के मुताबिक इस मौके पर सहजयागी बच्चो द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक तथा अन्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मं सहजय योगा के बारे में जानकारी सांझी की गई ।

बच्चो ने अपने कार्यक्रमो के माध्यम से सहजयोगा की क्रियाओ से ले कर अपने दिनचर्या में सहजयोग के महत्व को समझाया । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल शक्ति कोऑर्डिनेटर रश्मी बहन , हिमाचल प्रदेश बाल शक्ति कोऑर्डिनेटर शैली शर्मा, सभी बाल शक्ति कमिटी मेंबरज ,हिमाचल के सहजयोगा सन्वयक राहुल लाम्बा ,शिमला से बबलू कपूर ,सोलन की सैटर लीडर मनीषा ओबराय ,कमल चौहान ,बाल शकित् कोऑर्डिनेटर पूजा चौहान ,घुमारवी से बहन सरोज ने बच्चो के इस कार्यक्रम के आयोजन में योगदान किया और उत्तर प्रदेश से आई बालशक्ति सेमीनार आयोजक टीम ने बहुत ही क्रमवघ्द तरीके से बच्चो में पनपने वाली बुराईयो के बारे में प्रस्तुतियां प्रस्तुत करवाई

इस मौके पर सोलन के हन्नी वर्मा तथा अन्य सहजयोगियो ने पूरा योगदान दिया और इस बाल शक्ति सैमिनार को सफल बनाया । इस मौके पर आयोजको द्वारा बच्चो तथा इस में सहयोग करने वालो को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित भी किया ।

इस मौके पर यमुना नगर से लीना राजेश युनिवर्सल ने भी इस सेमीनार के लिए अपना पूरा सहयोग दिया । इस अवसर श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा दुनिया में सहजयोग लाने के लिए तथा इसके माध्यम से लोगो को आत्मसाज्ञात्कार देने के लिए सभी सहजयोगियो द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस मौके पर हिमाचल में सहज योगा ट्रस्ट द्वारा एक सहज आश्रम खोलने पर भी चर्चा की गई ।