/नालागढ़ उप मंडल के दभोटा में घर में लगी आग से 3 वर्षीय बच्ची की जान गई।

नालागढ़ उप मंडल के दभोटा में घर में लगी आग से 3 वर्षीय बच्ची की जान गई।


नालागढ़ 5 मार्च,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

औद्योगिकी नगरी नालागढ़ के दभोटाा गांव में देर रात घर में अचानक आग लग जाने के कारण घर का एक तीन वर्षीय चिराग बुझ गया।

जानकारी के मुताबिक दभोटा के एक घर में सार्ट सर्किट के कारण लगी आग से घर का बहुत सा सामान भी जल कर राख हो गया। लेकिन इस नन्ही जान की भरपाई कभी नहीं हो पाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार दभोटा गांव में रहने वाले सतनाम सिंह अपनी पत्नी पूजा और 3 वर्षीय बेटे के साथ सो रहे थे। बाहर के दूसरे कमरे में परिवार के अन्य सदस्य सोए हुए थे।अचानक एक धमाके के साथ कमरे में आग लग गयी। यह घटना रात तकरीबन साढ़े 11 बजे की है।  आग देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गयी। घर में सो रहे सतनाम सिंह जब तक कुछ समझ पाते आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया और सतनाम सिंह,। उनकी पत्नी पूजा और तीन वर्षीय बेटा वेहान आग में ही फंस गए।


इस मौके पर कांग्रेस नेता हरदीप सिंह बाबा परिवार को सांत्वना तथा आर्थिक सहायता देने के लिए पहुंचे जानकारी के मुताबिक हरदीप सिंह पवन ने प्रभाव परिवार को 10000 की राशि अपनी व्यक्तिगत तौर से दी तथा सरकार से सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।

नालागढ़ उप मंडल के दभोटा में घर में लगी आग से 3 वर्षीय बच्ची की जान गई।नालागढ़ 5 मार्चहिम नयन न्यूज़ ब्यूरो वर्मा औद्योगिकी नगरी नालागढ़ के दभोटा गांव में देर रात घर में अचानक आग लग जाने के कारण घर का एक तीन वर्षीय चिराग बुझ गया।मिली जानकारी के मुताबिक दभोटा के एक घर में सार्ट सर्किट के कारण लगी आग से घर का बहुत सा सामान भी जल कर राख हो गया। लेकिन इस नन्ही जान की भरपाई कभी नहीं हो पाएगी।

इस मौके पर कांग्रेस नेता हरदीप सिंह बाबा परिवार को सांत्वना तथा आर्थिक सहायता देने के लिए पहुंचे जानकारी के मुताबिक हरदीप सिंह पवन ने प्रभाव परिवार को 10000 की राशि अपनी व्यक्तिगत तौर से दी तथा सरकार से सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।