/पुलिस जिला बद्दी में PITNDPS एक्ट के तहत दो आदतन अपराधी भेजे जेल

पुलिस जिला बद्दी में PITNDPS एक्ट के तहत दो आदतन अपराधी भेजे जेल

बीबीएन 25 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/ वर्मा

पुलिस जिला बद्दी में PITNDPS एक्ट के तहत दो आदतन अपराधी जेल भेजे गए ।


पुलिस जिला बद्दी में नालागढ़ क्षेत्र के मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त दो आदतन अपराधियों— अक्कू पुत्र बाबू (निवासी वार्ड नंबर 7, नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश) और शेर मोहम्मद पुत्र सफी मोहम्मद (निवासी वार्ड नंबर 7, नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश)—को Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act ( PITNDPS Act) के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा तीन महीने के लिए हिरासत में रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बद्दी की सिफारिश पर की गई, क्योंकि दोनों अपराधी लगातार मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त पाए गए और उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से कई मामले दर्ज हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार और जिला पुलिस बद्दी ऐसे अपराधियों पर कड़ी नजर रख रही है और भविष्य में भी PITNDPS एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा । इस कार्यवाही का मकसद पुलिस जिला बद्दी क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में और अधिक सख्त कार्यवाही करना है ।