/चुनाव###आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर कल शुरू करेगे कलेज की पीछे युको बैंक के नजदीक चुनाव प्रचार कार्यालय

चुनाव###आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर कल शुरू करेगे कलेज की पीछे युको बैंक के नजदीक चुनाव प्रचार कार्यालय

नालागढ़ 23 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव के मैदान में खिलाडी अपनी अपनी विसात बिछाने लगे है । राजनैतिक पार्टियो के टिकटो पर चुनाव लडने वाले प्रत्याशी राजनैतिक पार्टियो की रूप रेखाओ क अनुरूप कार्य कर रहे है लेकिन यहां आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर ने राजनैतिक पार्टियो की तरह कार्य करना शुरू कर दिया है । के एल ठाकुर जो भाजपा से नाराज हो कर चुनाव मैदान में एक आजाद उम्मीदवार के रूप में उतरे है ने कल नालागढ के कालेज के नजदीक युको बैंक के पास अपना चुनाव प्रचार कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है । यह जानकारी देते हुए के एल ठाकुर ने जानकारी सांझी करते हुए बताया कि कल 24 तारीख को सुबह 11 बजे कृषि कार्यालय के नजदीक युको बैंक के पास चुनाव कार्यालय खोला जाएगा जिस में के एल ठाकुर के लिए काम करने वाले सभी भाजपा से रूष्ठ कार्यकर्ता के साथ सभी समर्थक आमन्त्रित किए गए है । के एल ठाकुर ने बताया कि मेरी टिकट भी आप ही है और मेंरे स्टार प्रचारक भी आप ही है इस लिए आप सभी यहां आ कर चुनाव प्रचार करने में सहयोग करें । के एल ठाकुर का यह मैसेज पूरे इलाके में फैलते देर नही लगी और सभी के एल ठाकुर के कार्यालय खेालने की बात पर चर्चा करते देखे गए ।