नालागढ (रामशहर )11 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / तरूण गुप्ता
थाना रामशहर के अंतर्गत गांव( रिवालसर)रामपुर में गत दिवस एक व्यक्ति से 32 बोतलें अंग्रेजी शराब ,4 पेटी देसी संतरा तीन बियर पेटी पकड़ने का मामला प्रकाश में आया है ।
पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ आबाकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन जारी कर दी है ।स्थानीय पुलिस ने आज देर साया 7.00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर रिवालसर में
किरीयाना की दुकान में दबिश देकर 32 बोतल अंग्रेजी शराब,4 पेटी देसी संराब तीन पेटी बियर
बरामद कर अपने कब्जे में ले ली , और आरोपी दुकानदार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन जारी कर दी है ।
स्थानीय पुलिस की टीम में ए एस आई, निर्मल सिंह ,ए एच ए एस आई ,चनन सिंह ,आरक्षी सतपाल सिंह, आरक्षी विक्रम सिंह ने दबिश देकर शराब की खेप बरामद की है ।डीएसपी मानवेंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया की नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।









