सोलन (अर्की) 8 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
सोलन जिले के अर्की उपमंडल के बाड़ा देव मंदिर बुईला में आयोजित होने वाली नवीं नेह का जग फिलहाल स्थगित कर दिया है ।
अर्की उपमंडल के बाड़ा देव मंदिर कमेटी के सदस्य पूर्व पंचायत उप प्रधान कमल ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम को स्थगित करने का कारण छटयांडल के स्वर्गीय श्री अतरू राम जी की धर्मपत्नी, जो भलेड में निवास करती थीं, के दु:खद निधन की सूचना बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस शोक अवसर पर समाज के सभी सदस्य दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आगे कार्यक्रम की नई तिथि तय होने पर सभी को सूचित किया जाएगा।










