/इंटरनेशनल सहज पब्लिक स्कूल धर्मशाला में सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश खुले

इंटरनेशनल सहज पब्लिक स्कूल धर्मशाला में सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश खुले

धर्मशाला, 13 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/वर्मा

इंटरनेशनल सहज पब्लिक स्कूल, नड्डी तलनू, धर्मशाला (जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 1 से 9 तक के प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं।

विद्यालय “जहां शिक्षा मिलती है ध्यान से (Where Education Meets Meditation)” के सिद्धांत पर कार्य करता है, जिसका उद्देश्य बच्चों में शैक्षणिक ज्ञान के साथ मानसिक शांति, संतुलन और मूल्य आधारित जीवन दृष्टिकोण विकसित करना है।

शांत वातावरण, आधुनिक सुविधाओं और हिमालय की गोद में स्थित यह विद्यालय बच्चों को सहज योग ध्यान के माध्यम से समग्र विकास का अवसर प्रदान करता है। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, अभिभावक अपनी संतान के प्रवेश हेतु आवेदन विद्यालय की वेबसाइट isps.edu.in पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📧 office@isps.edu.in
📞 भारतीय फ़ोन: +91 7832979082
📱 व्हाट्सऐप: +91 9736116936

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इंटरनेशनल सहज पब्लिक स्कूल केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि छात्रों के आध्यात्मिक, नैतिक और भावनात्मक विकास पर भी विशेष ध्यान देता है।