/मितीयां के भीफर कल्ब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में विधायक के एल ठाकुर रहे मुख्य अतिथि । मेथल टीम रही विजेता ।

मितीयां के भीफर कल्ब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में विधायक के एल ठाकुर रहे मुख्य अतिथि । मेथल टीम रही विजेता ।

नालागढ 16 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

ग्राम पंचायत मितीयां के गांव भीफर में कल्ब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया और जिसमें नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर ने क्रिकेट ट्यूनामेंट समारोह में मुख्यातिथि शिरकत की टूनामैंट में दूर दूर से टीमों ने भाग लिया मिली जानकारी के मुताबिक इस मौके पर ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को खेलों में बढ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए इससे बच्चो के शरीर का विकास होता है और बच्चो को खेलें नशे जेसी बुरी आदतों से दूर रखती है । टूर्नामैन्ट में फाइनल मुकाबला और मैथल टीम और पुरला टीम के बीच हुआ और पुरला टीम ने आठ ओवर में 80अंक बनाए और मैथल टीम ने सात ओवर में 81अंक बनाकर मैच को जीत लिया

उन्होने लोगो की समस्याओ को भी सुना और इनके समाधान का आश्वासन दिया ।


उन्होने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास करवाया जाएगा इस मौके पर मितीयां पंचायत के प्रधान गुरदास चंदेल पूर्व उप प्रधान राम करण ,चरन दास,जसविंदर कुमार,भूपेंद्र सिंह,रमेश कुमार नीटू,मणि राम,गुरमीत सिंह,रविंद्र कुमारए रणजीत सिंह, संजीव कुमार,और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।