/आपात स्थिति में राजनीति न करने तथा इस आपदा की घडी में साथ देने की अपील: विक्रमादित्या

आपात स्थिति में राजनीति न करने तथा इस आपदा की घडी में साथ देने की अपील: विक्रमादित्या

मेरा विपक्ष के साथियों से भी विनम्र निवेदन रहेगा कि केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए पूर्ण सहयोग और सहायता लेने में सहयोग दे , ताकि हम अपने लोगों को आपदा से बाहर निकाल सके: विक्रमादित्या

शिमला 09 जुलाई
हिम नयन न्यूज़ / ब्यूरो / नयना वर्मा

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्या सिंह ने नेता विपक्ष पूर्व मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर से आपात स्थिति में राजनीति न करने तथा इस आपदा की घडी में साथ देने की अपील की है । यहां जारी , एक व्यान में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्या सिंह ने कहा कि हिमाचल में पिछले दो दिनो में 530 सडके अवरूद्ध हो चुकी है हुआ है उन्होने कहा कि हिमाचल में यह समय राजनीति का नहीं है ।

उन्होंने कहा कि मेरा विपक्ष के साथियों से भी विनम्र निवेदन रहेगा कि केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए पूर्ण सहयोग और सहायता लेने में सहयोग दे , ताकि हम अपने लोगों को आपदा से बाहर निकाल सके। उन्होंने कहा कि डिजास्टर रिलीफ फंड को जारी करने के लिए केन्द्र के साथ मामला उठाने में सरकार की सहायता करें । उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में 205 सडको को चालू कर दिया है और बाकि अवरूद्ध पडी सडको को भी जल्दी ही चालू करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होने हिमाचल की जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के नुकसान की सूचना लो नि विभाग की साईट पर सूचित करे जिस से विभाग इस पर कार्यवाही अमल में ला सके ।

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्या सिंह ने नेता विपक्ष पूर्व मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर से आपात स्थिति में राजनीति न करने तथा इस आपदा की घडी में साथ देने की अपील की है । यहां जारी , एक व्यान में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्या सिंह ने कहा कि हिमाचल में पिछले दो दिनो में 530 सडके अवरूद्ध हो चुकी है हुआ है उन्होने कहा कि हिमाचल में यह समय राजनीति का नहीं है । उन्होंने कहा कि मेरा विपक्ष के साथियों से भी विनम्र निवेदन रहेगा कि केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए पूर्ण सहयोग और सहायता लेने में सहयोग दे , ताकि हम अपने लोगों को आपदा से बाहर निकाल सके।
उन्होंने कहा कि डिजास्टर रिलीफ फंड को जारी करने के लिए केन्द्र के साथ मामला उठाने में सरकार की सहायता करें । उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में 205 सडको को चालू कर दिया है और बाकि अवरूद्ध पडी सडको को भी जल्दी ही चालू करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होने हिमाचल की जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के नुकसान की सूचना लो नि विभाग की साईट पर सूचित करे जिस से विभाग इस पर कार्यवाही अमल में ला सके ।

आपात स्थिति में राजनीति न करने तथा इस आपदा की घडी में साथ देने की अपील की है । यहां जारी , एक व्यान में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्या सिंह ने कहा कि हिमाचल में पिछले दो दिनो में 530 सडके अवरूद्ध हो चुकी है हुआ है उन्होने कहा किहिमाचल में यह समय राजनीति का नहीं है । उन्होंने कहा कि मेरा विपक्ष के साथियों से भी विनम्र निवेदन रहेगा कि केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए पूर्ण सहयोग और सहायता लेने में सहयोग दे , ताकि हम अपने लोगों को आपदा से बाहर निकाल सके।
उन्होंने कहा कि डिजास्टर रिलीफ फंड को जारी करने के लिए केन्द्र के साथ मामला उठाने में सरकार की सहायता करें । उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में 205 सडको को चालू कर दिया है और बाकि अवरूद्ध पडी सडको को भी जल्दी ही चालू करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होने हिमाचल की जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के नुकसान की सूचना लो नि विभाग की साईट पर सूचित करे जिस से विभाग इस पर कार्यवाही अमल में ला सके ।

SBI IRCTC CREDIT CARD ADVERTISEMENT

Click here for Home