सोलन (अर्की )21 जून
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर योग किया।
शारीरिक शिक्षा पूर्ण चंद शर्मा ने बच्चों को योग की क्रिया करवाई और उनके लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने भी योग गतिविधियों की जिन्हें नस प्रभारी हरेंद्र वर्मा ने गाइड किया।
साथ ही एनएसएस के स्वयंसेवियों ने भी योग का प्रदर्शन किया जिसमें एनएसएस प्रभारी श्रीमती सत्या देवी शामिल रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती बीमा वर्मा ने बच्चों को योग की उपयोगिता के बारे में बताया और कहा कि हमें इसे अपनी दिनचर्या का एक अभिन्न अंग बनाना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों किरण शर्मा,उमा देवी जया शर्मा, सुनीता, पूनम, नीलम, मंजू देवी ,नंदिता ,हेमलता , इंदु ,ममता, हेमलता, पूनम सभी शामिल रहे