राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज के छात्रों ने किया अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन
सोलन ,(अर्की )6 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में गत दिवस धुंदन खंड के बाल मेले का आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक इस खंड स्तरीय बाल मेले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज के छात्रों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में समृद्धि वर्मा कक्षा आठवीं और नक्ष कक्षा सातवीं ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
जानकारी के मुताबिक म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में हरीश कक्षा छठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।
विद्यालय में आयोजित संक्षिप्त समारोह में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।
सभी विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय बाल मेले में 14 नवंबर को अर्की में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेमलाल नेगी ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों और शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और आह्वान किया कि वे आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन करें।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।