रोपड के डुगरी का गुरप्रीत सिंह उर्फ काला गिरफतार ।
नालागढ {बद्दी } 13 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन से गत दिवस चोरी हुए एक और मोटर साईकिल को पंजाब से बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बद्दी पुलिस के “असिमेट्रिक सोशल इंटेलिजेंस वेब सेल (AI Web) की एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 30-10-2024 को पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता दिनेश ठाकुर पुत्र श्री बेली राम निवासी गांव भभुरी जिला हि०प्र० ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि इसकी मोटरसाइकिल न० HP12J-5665 Marc laboratories Ltd. कम्पनी के गेट के पास से चोरी हो गई थी, जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके बद्दी पुलिस द्वारा इस मामले में अन्वेषण जारी रहा ।

बद्दी पुलिस के विशेष सेल Assymetric Social Intelligence Web (AI Web) ने अपने कुशल और तकनीकी आधारित प्रयासों से मोटरसाइकिल चोरी करने आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ़ काला पुत्र श्री बंता सिंह निवासी डुगरी डाक० मलकपुर तह० व ज़िला रोपड़, पंजाब व उम्र 33 साल को रोपड़ (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया गया है ।
प्रकरण में आगामी अन्वेषण जारी है ।
इस की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने बद्दी पुलिस की विशेष सेल “असिमेट्रिक सोशल इंटेलिजेंस वेब सेल (AI Web Cell)” द्वारा की जा रही उत्कृष्ट कार्यवाहियों के लिए उन्हें बधाई भी दी है ।