नालागढ 15 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीबएन के मानपुरा में एक मोटरसाइकिल के खड्डे में गिरने से मौत होने का समाचार मिला है ।मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के निवासी अपने मोटरसाईकिल पर मानपुरा से जा रहा था कि फोरलेन का कार्य होने के कारण वह अपने मोटरसाईकिल पर से नियन्त्रण खो बैठा और एक खम्बे से टक्करा कर खड्डे में जा गिरा ।पुलिस इस में मोटरसाईकिल की लापरवाही बता कर मामला दर्ज कर लिया है ।
जानकारी के मुताबिक गत दिवस थाना मानपुरा के अन्तर्गत मानपुरा पुल के नीचे खड्ड में एक व्यक्ति मोटरसाईकिल नंबर DL5SBL-3116 सहित गिरा हुआ पाया गया, जो घायल अवस्था में था, जिसे इलाज हेतू नालागढ़ अस्पताल पहुचाया गया,जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस बात की पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी.सह. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकए,ने बताया कि मोटरसाइकल चालक सतेन्द्र कुमार पुत्र श्री महावीर सिंह निवासी मकान न० 8, राम विहार लोनी देहात, जिला गाजियाबाद उ०प्र० व उम्र 47 साल को मृत घोषित कर दिया गया ।
यह हादसा मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल को गफलत व लापरवाही से चलाकर पुल के साईड में बने पिल्लर के साथ टकराकर मोटरसाईकिल सहित पुल से नीचे गिरने के कारण हुआ है
। उन्होने बताया कि पुूलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 तथा 106 के तहत
मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।