/अर्की के कुनिहार में ‘रियासत विंटर कार्नीवाल’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगे आज जगत सिंह नेगी

अर्की के कुनिहार में ‘रियासत विंटर कार्नीवाल’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगे आज जगत सिंह नेगी


सोलन (अर्की ) 29 नवम्बर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

अर्की के कुनिहार में ‘रियासत विंटर कार्नीवाल’ में आज जगत सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगे।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया किराजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास तथा जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 29 नवम्बर, 2024 को अर्की उपमण्डल के प्रवास पर आ रहे हैं।


उन्होने बताया कि जगत सिंह नेगी 29 नवम्बर, 2024 को सांय 04.30 बजे अर्की के कुनिहार में ‘रियासत विंटर कार्नीवाल’” में मुख्यातिथि होंगे।