/सोलन और आसपास की बहनों के लिए एक कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

सोलन और आसपास की बहनों के लिए एक कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

सोलन 29 नवम्बर.
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान

महार्षि मारकडे मेडिकल कॉलेज (MMU) के विशेषज्ञ से वार्ता के बाद सोलन और आसपास की बहनों के लिए एक कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्तन कैंसर के लिए 21-70 साल और गर्भाशय ग्रीवा के लिए 35-65 साल की बहनो की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसके लिए एक स्पेशल बस आपके क्षेत्र में आने जाने के लिए आएगी आप इस बस में सुबह (MMU) हॉस्पिटल पहुंचेगें। जहाँ मुफ्त सेवा के द्वारा मेमो ग्राफी और पैप स्मीयर टेस्ट के माध्यम से आपकी जाँच की जाएगी।

स्तन कैंसर महिलाओ में सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर है। हमारे देश में कैंसर से ग्रस्त महिलाओं में 28.2 प्रतिशत महिलाएं मैस्ट कैंसर से ग्रसित है और लगभग (216108) महिलाएं इसी कैंसर से ग्रसित है।


जानकारी देते हुए डॉ० राजेश कश्यप ;प्रोफेसर मेडिसिन ने बताया कि इसी तरह से गर्भाशय पीया कैसर महिलओ में दूसरा ऐसा कैंसर है जिससे लगभग 100000 लाख महिलाएं प्रतिवर्ष ग्रस्त होती है और उससे मृत्यु भी हो जाती है। लेकिन हर्ष की बात यह है की इससे बया जा सकता है यदि हम समय समय पर इसकी जाँच करवाए।

इन्हीं विषयों को लेकर हमारी सामाजिक संख्या SEDO और सोलन की कुछ प्रमुठा महिलाओ से चर्चा करने के पश्चात् यह निर्णय लिया की सोलन की बहनो के लिए इन कैंसर से बचाने का प्रोग्राम बनाया जाये।