/बद्दी पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके – कार्यवाही शुरू

बद्दी पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके – कार्यवाही शुरू

नालागढ 21 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए साई रोड पर जुआ खेलने के लिए लोगों को लुभाने वाले (1) सनोज कुमार स्पुत्र रघुबीर सिंह गांव बनकटी खुर्द तहसील ईटावा जिला ईटावा उ0 प्र0 व उम्र 24 साल (2) साकेश स्पुत्र श्री0 उपदेश गांव उडेला पुर तहसील बिदुना जिला आरिया उ0 प्र0 व उम्र 22 साल (3) चन्दन स्पुत्र श्री0 बिनय प्रसाद गांव बैधभीगा तहसील कुरता जिला गया बिहार व उम्र 19 साल (4) अमित स्पुत्र श्री0 देवकीनन्दन गांव बनकटी खुर्द जिला ईटावा (5) अनूप कुमार स्पुत्र श्री0 बिजय कुमार श्रीवास्तव गांव बेस्ट मोहन बिगा डेरीयानसन तहसील डेरी जिला रोहताश बिहार व उम्र 22 साल (6) संदीप कुमार उर्फ हैपी स्पुत्र श्री0 दलेल चन्द गांव तखडू माजरा तहसील बद्दी जिला सोलन व उम्र 20 साल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2,500/- रु० ब्रामद किये गये । जिस पर मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।

बद्दी पुलिस का विशेष अभियान, 148 गाड़ियों के चालान, बिना नम्बर प्लेट/ काले शीशों वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही
20 फरबरी 2025 को बद्दी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें बिना नंबर प्लेट, काले शीशे लगी गाड़ियों और टैम्पर्ड नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । इस अभियान के दौरान कुल 148 चालान किए गए, जिनमें से 52 चालान बिना हेलमेट के दौपहिया वाहनों के, 10 चालान बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के, 2 चालान बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के, 2 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के और 1 खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी चलाने के किये गये थे ।
बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी । पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।
पुलिस ने नागरिकों को गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने, काले शीशों का प्रयोग न करने और बिना नंबर प्लेट के गाड़ियां न चलाने की सलाह दी है । यह अभियान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और नियमों के उल्लंघन को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है । उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी ।