/नेशनल पब्लिक स्कूल धुंदन में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सफल समापन

नेशनल पब्लिक स्कूल धुंदन में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सफल समापन

सोलन( अर्की), 10 नवम्बर ,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धुंदन में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज सफल समापन हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक यह शिविर 4 नवम्बर से 10 नवम्बर 2025 तक चला, जिसमें विद्यालय के 15 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।

समापन समारोह में नेशनल पब्लिक स्कूल डमलाना के मुख्य अध्यापक श्याम लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्वागत गीत, नाटी, भाषण और नशे के दुष्परिणामों पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने सराहा।

कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य बी.आर. वर्मा भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी श्रीमती सत्या देवी ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी मुख्य अतिथि को दी।

मुख्य अतिथि श्याम लाल ने कहा कि एनएसएस युवाओं में अनुशासन, सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भीमा वर्मा ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को उनके प्रेरणादायक विचारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।