/औद्योगिक नगरी बद्दी में पेड से लटक कर की जीवन लीला समाप्त।पुलिस ने किया मामला दर्ज

औद्योगिक नगरी बद्दी में पेड से लटक कर की जीवन लीला समाप्त।पुलिस ने किया मामला दर्ज

नालागढ़ 12 अक्टूबर,

हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/रजनीश ठाकुर

औद्योगिक नगरी बद्दी के शिखा होटल के नजदीक शराब के ठेके के पीछे विरम सिंह नाम के व्यक्ति बदायू जिला उत्तर प्रदेश ने आत्महत्या कर के समाप्त की अपनी जीवन लीलाभाई और बेटे ने कहा कि शराब की लत थीं । इस बारे में बेटे का कहना था कि उसके पिता हमेशा शराब के नशे मे ही रहते थे ।दारू बहुत पीते थे। मुझे उनकी बेटी के साथ भाई ने कहा किसी के ऊपर शक नही।

बरोटीवाला एसएचओ संजय कुमार और सब इंस्पेक्टर नीलम सिंह टीम के साथ मोका पर सुबह 7:00 बजे पहुंचे, जॉच करने के बाद एसएचओ संजय कुमार ने कहा कि यह मामला आत्महत्या का है पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को नालागढ़ हस्पताल भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को परिवार के हवाले कर दिया जाएगा