बिलासपुर 17 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बहादुरपुर टेपरा में मूर्ति स्थापना एवमं भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है ।
यह जानकारी देते हुए टेपरा गाव के निवासी नन्दलाल ठाकुर ने बताया कि 21 जून को देवघार देवता के मन्दिर में मूर्ति स्थापना की जाएगी। उन्होने हिम नयन न्यूज को बताया कि इस मूर्ति स्थाना के बाद यहा पर अटूट भण्डारे का आयोजन किया जाएगा ।
उन्हाने बताया कि देवधार महाराज श्री देव घाम मन्दिर ,बहादुर पुर में मूर्ति स्थापना के बाद आयोजित इस भण्डारे के लिए इलाके के सभी लोगो को आमन्त्रित किया गया है ।