/” जय महावीर कुश्ती अखाड़ा (कुमारहटी) नालागढ़ ” द्वारा आगामी सत्र के लिए 15 अप्रैल को चयन

” जय महावीर कुश्ती अखाड़ा (कुमारहटी) नालागढ़ ” द्वारा आगामी सत्र के लिए 15 अप्रैल को चयन

सोलन (नालागढ )10 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा


हिमाचल के जिला सोलन के नालागढ़ तहसील में नालागढ़ ,रामशहर रोड पर कुमरहट्टी गांव में स्थित “जय महावीर कुश्ती अखाड़ा कुम्हरहट्टी” में आगामी सत्र के लिए लड़कों के हॉस्टल के लिए नवोदित पहलवानों के चयन की प्रक्रिया का 15 अप्रैल को आयोजन किया जाएगा ।

यह जानकारी देते हुए “जय महावीर कुश्ती अखाड़ा (कुमारहट्टी) नालागढ़” के N.I.S क्वालिफाइड कुश्ती कोच भगत सिंह जॉनी ने बताया कि चयन प्रक्रिया में 17 वर्ष से कम आयु के पहलवानों के हॉस्टल के लिए चयनित किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में 12 बच्चों को कुश्ती हॉस्टल के लिए चुना जाएगा ।

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में उत्कृष्ट चयनित पहलवानों को एन आई एस कुश्ती कोच भगत सिंह जॉनी के द्वारा उच्च स्तर का कुश्ती प्रशिक्षण दिया जाएगा , कुश्ती में ट्रायल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशे से दूर रखना और खेलों की तरफ जोड़ना है और कुश्ती के क्षेत्र में अपने प्रदेश और देश के लिए मेडल जीतने का है ।

इस प्रक्रिया में सभी खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड दो पासपोर्ट साइज की फोटो लाना अनिवार्य है इस चयन प्रक्रिया में हिमाचल प्रदेश का किसी भी जिले का कोई भी पहलवान बच्चा भाग ले सकता है उन्होंने कहा की चयन प्रक्रिया 15 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे जय महावीर कुश्ती अखाड़ा के परिसर में शुरू हो जाएगी ।