त्योहारों के निपटने के बाद होगी चुनावी राजनीति प्रभावी।
नालागढ़ 27 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल के औद्योगिक नगरी बीबीएन में एशिया के सब से बड़ी ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन में उपजे विवाद के पश्चात चुनाव करवाने की तारीख को आज से पूरा एक महीना रह गया।
याद रहे कि यूनियन के वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा कुछ चाटुकार पत्रकारों के कहने पर गत वर्ष यूनियन के दीपावली विज्ञापन बजट तक को भी बंदर बाँट करवा कर कुछ अखबारों को चार चार बार एक ही विज्ञापन जारी करवा दिए थे और डिजिटल पब्लिकेशन के साथ भेदभाव करवा कर वर्षों की परम्परा को बंद करवा दिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक़ गत दिनों यूनियन के कुछ गलत निर्णयों को ले कर ऑपरेटर्स में आपसी मतभेद पैदा हो गया था जिस पर बड़ा विवाद होने से बच गया और स्थानीय सभी राजनेताओं की मध्यस्था के चलते आगामी माह की 28 तारीख को यूनियन का चुनाव करवाए जाने की घोषणा की गई है।

पिछले दिनो निर्धारित चुनाव की तारीख के चलते ,यह चुनाव आज से पूरे एक महीने बाद करवाए जाने है ।विरोधी चुनाव के दिन दिन की गिनती कर रहे है जिस से सभी ऑपरेटर्स और समाज के वर्गों को समान अधिकार मिल सके ।

आगामी माह की 28 तारीख को ट्रक यूनियन नालागढ़ के चुनाव करवाए जाएंगे जिस के लिए आज से पूरा एक महीना बाकी रह गया है देखते है चुनावी का ऊंट किस करवट बैठता है। दोनों धडे अपने अपने तरीके से जोर आजमाईश कर चुनाव को अपने अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे।










