शिमला 21 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
सहजयोगा की संस्थापिका माता निर्माला देवी का जन्म दिन सोलन में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । मिली जानकारी के मुताबिक 21 मार्च को दोपहर बाद सोलन सहजयोगा परिवार सोलन के सभी सदस्यो ने इस में भाग लिया ।

यह जानकारी देते हुए सहजयोगा सोलन की समन्वयक रश्मि खोसला ने बताया कि आज दोपहर बाद सोलन के सभी सहजयोगी ध्यान केन्द्र, सोलन आश्रम पर एकत्रित हुए और श्री माता जी सोलन में धूमधाम के साथ मनाया गया।
सहजयोगा संस्थापिका माता श्री निर्मला देवी का जन्म दिवस की पूजा के लिए यथा विधी सामग्री एकत्रित करके श्री माता जी निर्मला देवी के जन्म दिन के अवसर पर स्वागत आगत भजन के साथ सभी सहजयोगियो ने उनका स्वागत किया और इस के पश्चात यथा विधी गणेश पूजन करने के बाद श्री माता जी की पादुकाओ का पूजन किया गया ।

इस अवसर श्री माता का पूजन पुष्प अर्पित करके किया गया । सहजयोगियो ने भजन गा कर जन्म दिवस पर केक काटा और श्री माता जी का प्रसाद गुड चणे के प्रसाद के अलावा चरणामृत वितरित किया गया ।

सहजयोगियो द्वारा
“21 मार्च को सजता है संसार 21 मार्च को मां निर्मल का आज जन्म दिन छाई बहार 21 मार्च को “
भजन पर सभी सहजयोगियो ने नृत्य करके अपनी खुशी का इजाहर किया । इस अवसर न्यूजीलैण्ड से आए सहजयोगिनी शिताशु व उनके नवजात शिशु मोक्ष ने भी पूजा व नृत्य में हिस्सा लिया ।

इस अवसर पर रश्मि खोसला ने बताया कि श्री माता जी ने सहजयोगा सभी के लिए निशुल्क रखा गया है उन्होने बताया कि सोलन में किसी को भी आम्तसाक्षात्कार प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर 1800200700 के अलावा उनके व्यक्तिगत नम्बर 08894900899 के अलावा किसी भी सहजयोगी से सम्पर्क कर आत्म साक्षात्कार को प्राप्त कर सकते है और सहजयोगा के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते है ।

इस पूजा में कमल चौहान हरिश वर्मा ए जीत राम पंवार ए अमरजीत सिंह ,विक्रम पंवार ,मिस्टर चौहान , हर्ष सेठी ,रश्मि खोसला दीप्ती वर्मा ,पूजा चौहान, मनीषा ओबराय ,निर्मला पंवार, उषा चौहान के अलावा युवा शक्ति में मनन तेजस खुशी मोगा सहित दर्जनो सहजयोगियो ने भाग लिया ।इस अवसर पर सभी सहजयोगियो ने एकत्रित हो कर सामुहिक रात्रि भोज करने के पश्चात प्रस्थान किया ।