/जाली कंपनी बनाकर लोगों को ठगने का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

जाली कंपनी बनाकर लोगों को ठगने का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

नालागढ़ (बद्दी )29 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

औद्योगिक नगरी में जाली कंपनियां बनाकर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने का दूसरा आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल दिसंबर माह में एक शिकायत नालागढ़ पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई थी कि दो व्यक्तियों द्वारा जाली कंपनी बनाकर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी की गई है।

जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दूसरा आरोपी फरार चल रहा था। अब पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए हिमाचल के ऊना से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि दिसंबर माह में एक धोखाधड़ी का मामला नालागढ़ पुलिस थाना में दर्ज किया गया था। जिस पर पुलिस ने पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दूसरा आरोपी फरार चल रहा था। जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उसे नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। उनका कहना है कि रिमांड के दौरान पूछताछ में उन्हें और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है कि आरोपी कहां-कहां इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं। उनके इस गिरोह में कितने लोग शामिल हैं,इसका भी पूछताछ में पता किया जाएगा।