हमे खेद है, कि, गत दिन से हिम नयन न्यूज कार्यालय मे बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण हमारे पाठको को बेशाखी की महत्वपूर्ण समाचारो से महरूम रहना पडा ।
हिम नयन न्यूज कार्यालय के प्रति एचपीएसईबीएल का बढता प्यार आए दिन इस समस्या से निजात नही दिला पा रहा है इस प्यार का शिकार हमारे पडौसियो को भी होना पडता है जिस का हमे बेहद अफसोस है लेकिन सत्य की राह पर चलते समस्याओ का सामना तो करना ही पडता है ।
आज 22 धण्टे के अथक प्रयास के बाद एचपीएसईबीएल की कृपा से आपकी सेवा का अवसर पुनः प्राप्त हुआ है । इस बाधा के लिए हमे खेद है ।
सम्पादक,
हिम नयन न्यूज (डिजीटल न्यूज पब्लिकेशन)