/अर्की के विधायक संजय अवस्थी को संसदीय सचिव बनाए जाने पर लोगो में उत्साह । मुख्य मन्त्री का जताया आभार ।

अर्की के विधायक संजय अवस्थी को संसदीय सचिव बनाए जाने पर लोगो में उत्साह । मुख्य मन्त्री का जताया आभार ।


सोलन 8 जनवरी
हिम नयन न्यूज ब्यूरो नयना वर्मा

हिमाचल सरकार में अर्की के विधायक संजय अवस्थी को संसदीय सचिव बनाए जाने पर लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । लोगो ने उनके विधायक को केबिनेट स्तर का दर्जा दिए जाने की खबर मिलने के बाद लोगो ने आभार जताया है । लोगो ने बताया कि अर्की को सुखविन्दर सिंह सुक्खू की सरकार में उचित प्रतिनिधित्व मिलने पर पार्टी हाई कमान तथा मुख्या मन्त्री का आभार जताया है । संजय अवस्थी के संसदीय संचिव बनाए जाने पर सरयांज पंचायत के ठेरू गांव के लोगो स ने बताया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए हमारे प्रतिनिधी को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने के लिए मुख्य मन्त्री का आभार जताते है । ठेरू के रिंकू व यंेर गांव के कृष्ण चन्दे ने बताया कि संजय अवस्थी अर्की के विकास में चार चांद लगाने के लिए काम करेंगें ।