/बीबीएन रिजनल सक्योरिटी प्लान के तहत पुलिस अधिक्षक मोहित चावला ने किया आई बी एन फार्मास्यिुटिकल कम्पनी का दौरा

बीबीएन रिजनल सक्योरिटी प्लान के तहत पुलिस अधिक्षक मोहित चावला ने किया आई बी एन फार्मास्यिुटिकल कम्पनी का दौरा


नालागढ 10 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो /नयना वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन की सुरक्षा का पुख्ता बनाने के अन्तगर्त बद्दी पुलिस द्वारा तैयार की गई विस्तृत सुरक्षा योजना बीबीएन रिजन इण्डस्ट्रियल स्क्यिोरिटी प्लान के तहत पुलिस अधीक्षक मोहित चावला भा0 पु0 से0 द्वारा आई बी एन फार्मास्यिुटिकल बद्दी का दौरा किया तथा कम्पनी की मजदूर सुरक्षा आई टी सुरक्षा तथा अन्य सुरक्षा इंतजामो का निरीक्षण किया । पुलिस जिला मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान कम्पनी के प्लॉट हैड अमन तपस विस्वास महा प्रबन्धक क्वालिटी अमित राजपूत महा प्रबन्धक बी डी दीक्षित चंब्याल तथा अन्य कम्पनी प्रबन्धक मौजूद रहे जिन्होने पुलिस अधिक्षक को सुरक्षा इन्तजामो के बारे में जानकारी दी तथा कम्पनी के उत्पादो के बारे में भी जानकारी दी । बी बी एन पुलिस की बीरिस्प योजना के तहत आर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया है । बीबीएन क्षेत्र के औधोगिक ईकाइयो की सुसरक्षा के दृष्टिगत बद्दी पुलिस द्वारा विस्तृत सुरक्षा योजना जो पिछले वर्ष शुरू की गई थी ।
की औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करती है ।बीसप के तहत अन्य विरिष्ठ अधिकारी व टीम समय.समय पर औद्योगिक इकाइयों का दौरा करती है ।